दो दरोगा और सिपाहियों को एसएसपी ने किया सस्पेंडसबिल लाइन और मूसाझाग थाने के दरोगाओं पर गिरी गाज

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह 

 


बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना सिविल लाइन में नियुक्त उ0नि0 वृक्षपाल सिंह, आरक्षी नीरज, रिक्रूट आरक्षी सुधाकर सिंह तथा थाना मूसाझाग पर नियुक्त उ0नि0 इन्द्रदेव को कर्तव्यपालन में घोर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के फलस्वरूप निलम्बित किया गया ।
बताते चलें कि बीती 02 फरवरी की रात्रि में खेडा नवादा स्थित बैंक ऑफ बडौदा में घुसकर कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किये जाने, प्रयास में सफल न होने पर पुलिस द्वारा चोरों के विरुद्ध कोई अपेक्षित कार्यवाही न किये जाने के कारण अपराधियों का हौंसला बुलन्द होने के कारण दिनांक 03 मार्च की रात्रि में दातागंज तिराहा थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत केनरा बैंक का ए0टी0एम0 अज्ञात चोरों द्वारा काटे जाने तथा प्रभारी चौकी जवाहरपुरी उ0नि0 वृक्षपाल सिंह व चीता 09 पर नियुक्त आरक्षी 997 नीरज व रि0कां0 495 सुधाकर सिंह द्वारा अपने कर्तव्यपालन में घोर लापरवाही व स्वेच्छाचारिता बरतने के कारण उपरोक्त को निलम्बित किया गया ।
थाना मूसाझाग पर नियुक्त उ0नि0 इन्द्रदेव द्वारा किसी व्यक्ति से मोबाइल पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर सौदेबाजी करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करके अपने कर्तव्यपालन में घोर अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के तथ्य संज्ञान में आने के फलस्वरुप निलम्बित किया गया है।