शोक संदेश -रिटायर अधिशासी अधिकारी ज्वाला प्रसाद का निधन ,भाजपा नेता अनुज के पिता थे रिटायर अधिशासी अधिकारी।

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह

 

रिटायर अधिशासी अधिकारी ज्वाला प्रसाद का निधन

भाजपा नेता अनुज के पिता थे रिटायर अधिशासी अधिकारी।अलापुर। लंबे समय से बीमार चल रहे रिटायर अधिशासी अधिकारी और भाजपा नेता अनुज शर्मा के पिता ज्वाला प्रसाद शर्मा(80) का आज सुबह निधन हो गया। स्वर्गीय श्री शर्मा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। निधन की सूचना पर भाजपा के जिला महामंत्री शरदाकांत शर्मा उर्फ सीकू, अंकित गुप्ता समेत तमाम लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आबास पर पहुँचे। स्वर्गीय श्री शर्मा के पुत्र अनुज शर्मा ने बताया कि मंगलवार को कछला गंगा घाट पर अन्त्योष्ठी की जाएगी।