उपजिलाधिकारी दातागंज ब एसओ उसैत ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया ब असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -प्रमोद गुप्ता

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर सिंह ब थानाअध्यक्ष उसैत इन्द्रेश कुमार ने एसआई जोगेन्द्र ब पुलिस बल के साथ कटरा सहादत गंज, खेडाजलालपुर, पथरामई, पहुंच कर बूथो का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने गांव के प्रतिष्ठित लोगों और आम जन को बैठाकर लोकसभा चुनाव निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु, आपराधिक तत्वों के बारे में ब उनकी सक्रियता के बारे में गहनता से जानकारी की।

उप जिलाधिकारी ब थानाध्यक्ष ने ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो चुनाव में लोगों को भडकाने, बहकाने ,ब मतदान से रोकने का कार्य करने में रूचि रखते हैं। उन्होने उपस्थिति लोगों के बीच सख्त लहजे में कहा कि किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए अगर किसी को कोई असामाजिक गतिविधि की सूचना हो तो तत्काल थानाअध्यक्ष को बताये।

उपजिलाधिकारी ने बूथ पर जाकर गहनता से निरीक्षण भी किया ताकि समय पूर्व सारी व्यवस्था चाक चौबंद की जाके।