SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के सख्त दिशा निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सदर कोतवाली पुलिस बल को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब गदनखेडा के समीप असलहा बनाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि की तीनों अभियुक्त गदनखेडा से एक किलोमीटर आगे हाइवे के पास स्थित खंडहर में असलहा बनाने का काम करते थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जब कि दो अन्य युवक पुलिस पकड़ से फरार होने में सफल रहे। पकडे गये अभियुक्त में देशराज पुत्र भगवानदीन निवासी मजरिया थाना सोहरामऊ को पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं रोहित पुत्र उमा निवासी बिलौरा सोहरामऊ, बाबूलाल पुत्र जंगली निवासी मजरिया सोहरामऊ पुलिस पकड़ से फरार होने में कामयाब रहे।
अवैध असलहा फैक्ट्री में पुलिस ने 5 अदद 12 बोर बन्दूक, अवैध तमंचा व बने अधबने हथियार व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी कुलदीप तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार मिश्र, सुधीर चंद्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, भूपनरायण जितेंद्र यादव, महेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।