डहरपुर म्याऊ रोड पर ट्रक एवं वाइक में आमने-सामने से जोरदार भिड़न्त

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -रिंकू शर्मा

बदायूं दातागंज थाना क्षेत्र में डहरपुर म्याऊ रोड पर ट्रक एवं वाइक में आमने-सामने से जोरदार भिड़न्त हो गयी जिसमें एक हीं वाइक पर सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मूसाझाग थाने की जा रही पीआरवी 1295 के चालक यतेन्द्र सिहं यादव व कास्टविल रामवीर गंगवार ने तत्काल वाइक सवार दोनों व्यक्तियों को ट्रक के नीचे से निकाला और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र दातागंज ले गये। वहीं वाइक पर सवार व्यक्ति थाना हजरतपुर के ग्राम उलैहता नगला के वताये जाते हैं। टक्कर इतनी जवरदस्त थी कि वाइक के परखच्चे उड़ गये वाइक पर अभी नम्बर भी नहीं पड़ पाये थे। वहीं प्रत्यक्ष दार्शियों से वताया कि टक्कर इतनी जवरदस्त थी कि फायर जैसी आवाज सुनाई दी जिसके कारण ऐसा लगा कि ट्रक का टायर फटा हो लेकिन पीआरवी के स्टाप द्धारा राहागीरों से मदद मांगकर दोनों घायलों को इलाज के लिए दातागंज ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों द्धारा पीआरवी 1295 के स्टाफ की सरहाना करते हुए वताया कि सड़क दुर्घटनाओं में डायल 100 का विशेष योगदान रहता है जवकि एम्बूलेन्स समय से पहुंचती नहीं है।

डायल 100 तत्काल घायलों को लेकर अस्पताल को रवाना हो जाते हैं।