अलापुर। बीती देर रात थाना पुलिस ने कस्बा ककराला में पैदल गस्त की। इस दौरान बाइक सबार और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा देर रात की गई कार्यबाही से असमाजिक तत्वों में हड़कम्प मच गया।
समय-समय पर पुलिस अपनी मुस्तैदी का आभास आम जन को कराती रहती है। बीती रात भी थाना पुलिस एसएचओ के जी शर्मा के नेतृत्व में कस्बा ककराला में जा धमकी। देर रात पुलिस ने कस्बे में पैदल गस्त की। इस दौरान पुलिस ने सन्देह होने पर करीब एक दर्जन से अधिक बाइक सबरों को रोककर उनकी तलाशी ली, साथ ही कस्बे में घूम रहे राहगीरों की भी तलाशी ली गई। इस दौरान कोई सन्दिग्ध हाथ नही लगा। पुलिस द्वारा देर रात की गई कार्यबाही से लोगों में हड़कम्प मचा रहा, बहीं असमाजिक तत्व सहमे नजर आए। इस मौके पर एसएसआई प्रमोद कुमार, एसआई देशराज सिंह और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।