SPOT LIGHT 24
चंडीगढ़
पुलवामा में आतंकी हमले में मृतक अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिलवाने और पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को “चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप)” हस्ताक्षर अभियान रोकने के लिए भाजपा नेताओं ने हमला करवाया। पुलिस में की शिकायत दर्ज। अविनाश सिंह शर्मा
चंडीगढ़ : पुलवामा में आतंकी हमले में मृतक अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिलवाने और पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग को लेकर चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) ने हस्ताक्षर अभियान में दुसरे दिन लोगों का जोश देखते ही बना । आज हस्ताक्षर अभियान के तहत चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने रोज गार्डन में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्य अतिथि 13वी बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्री बलिहार सिंह जी को हस्ताक्षर के लिए बोला। अविनाश शर्मा के आग्रह करने पर 13 बटालियन के कमांडेंट बलिहार सिंह ने हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया , मगर उन्होंने भरोसा दिलाया कि जवानों के हित के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहे हैं और व्यक्तिगत तौर पर वह इन मांगों का समर्थन करते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया की वह विभागीय स्तर पर जवानों के हक की यह मांगे भारत सरकार तक पहुंचा कर पूरा करवाने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर अविनाश शर्मा ने बलिहार सिंह जी को धन्यवाद किया।
कमांडेंट बलिहार सिंह के जाने के बाद चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के कार्यकर्ता अविनाश शर्मा की अगुवाई मे लोगों से हस्ताक्षर लेने लगे।
थोड़ी देर बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आकर हस्ताक्षर अभियान को रोकने के लिए हमला बोल दिया। हमलावर बोल रहे थे कि हस्ताक्षर अभियान रोकने के लिए भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन का आदेश है। घायलों में चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के उम्मीदवार अविनाश शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता, जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थे। चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा ने 100 नम्बर डायल कर पुलिस बुलाकर लिखित शिकायत पुलिस को दी।
चंडीगढ़ की आवाज पार्टी (कैप) के लोक सभा उम्मीदवार अविनाश शर्मा का कहना है कि देश के जवान हमारे लिए अपनी जान की आहुति तक दे सकते है।तब हम लोग देश के जवानों के हक़ के लिए आवाज उठाते रहेंगे। अविनाश शर्मा कहा कि देश के जवानों के नाम रोज फेस्टिवल समर्पित करने से ही श्रद्धांजली नहीं मिलेगी ।
अगर असली श्रदांजली देनी है तो पैरामिलेट्री के जवानों का आतंकी हमले में मरने पर शहीद का दर्जा देकर बीजेपी सरकार असली श्रद्धांजली पूरी करे। जिससे देश सेवा में काम करने वाले जवानों और उनके परिवार वालों का अच्छा गुजर बसर हो उसके लिए उसे पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिलाए। आगे अविनाश शर्मा ने कहा कि हम देश के जवानों के हक के लिए और जी जान से काम करेंगे और हम जवानों को उनका हक दिलवा के रहेंगे। इसके बाद शाम को फिर से अविनाश शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हस्ताक्षर अभियान फिर से शुरू कर दिया।