SPOT LIGHT 24
बदायूँः
22 फरवरी।

मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत द्वारा एन0आर0एल0एम0,जिला उद्योग विभाग एवं जिला समाज कल्याण विभाग की बैंको में लम्बित ऋण पत्रावलियों की समीक्षा की गयी। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में बैंकवार/विभागवार समीक्षा करने पर पाया गया कि एस0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत गठित महिलाओं के समूहों की 700, उद्योग विभाग की 140 व समाज कल्याण विभाग की लगभग 200 पत्रावलियां मुख्यतः सर्व यू0पी0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक, सेन्ट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में ऋण वितरण हेतु महीनों से पड़ी हुई हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्याम पासवान को कड़े निर्देश दिए कि स्पष्ट रूप से दो दिनों में समस्त लम्बित पत्रावलियां निस्तारित कराएं। एल0डी0एम0 इस पर व्यक्तिगत रूप से विशेष निगरानी रखें तथा समस्त बैंकों से सम्पर्क करके अपनी देखरेख में कार्यवाही सम्पन्न कराएं। सीडीओ ने जनपदीय 25 अधिकारियों की टीमें गठित कर विभिन्न बैंकों में भेजी हैं। ऋण के लिए पत्रावलियाँं की बैंकों में पहुँचकर बैंकों द्वारा की जा रही कार्यवाही पर नजर रखेंगी। तथा अपनी उपस्थिति में समस्त पत्रावलियाँं निस्तारित करायेंगे। समस्त टीमें सांयकाल में अद्यतन प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेंगे। सभी टीमें यह भी देखेंगी कि बैकों द्वारा गलत तरीके से अथवा गलत आधार पर ऋण पत्रावलियाँ अस्वीकृत तो नहीं की जा रही हैं, अगर ऐसा पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी योजना का लाभ हर हाल में पात्र लोगों तक पहुँचाना चाहिए। बैंकों का असहयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अनिल कुमार, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) बृजमोहन अम्बेड़, उपायुक्त (उद्योग) धर्मेन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित अन्य जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे।