Spread the love

SPOT LIGHT 24

शाहजहांपुर

रिपोर्ट -पंकज गुप्ता

मीरानपुर कटरा। बरेली जा रही रोडवेज बस के कंडक्टर और बुलेरो सवारों में साइड देने को लेकर हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर मारपीट हो गई। हाईवे पर जाम लग गया। बमुश्किल लोगों ने विवाद खत्म कराया। शाम शाहजहांपुर से बरेली जा रही रोडवेज बस हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर फाटक के पास रूकी। पीछे से आगे पीछे आई दो बुलेरो भी आकर रूकीं। बुलेरो से उतरे चालक ने बस के कंडक्टर से साइड न देने पर नाराजगी जताई तो कंडक्टर ने भी जवाब दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। बुलेरो में बैठे कई लोग भी उतरकर आ गए। देखते देखते कंडक्टर और बुलेरो चालक में मारपीट होने लगी। बस की सवारियां भी हंगामा देखकर बस से उतर पड़ीं। फाटक खुलने पर भी हाईवे पर वाहनों की कतार लगी रही। लाइन में लगे वाहन हार्न पर हार्न देने लगे लेकिन हाईवे पर दोनों पक्षों के हंगामे के चलते कोई टस से मस नहीं हुआ। करीब तीस मिनट बवाल होता रहा। बस यात्रियों ने किसी तरह बीच बचाव कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद शांत किया। इसके बाद वाहन आगे बढ़े।