SPOT LIGHT 24
शाहजहांपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
— निगोही से सर्वोदय बल विद्या मंदिर में शिक्षक था मृतक प्रदीप
— हादसे में विद्यालय की तीन शिक्षिकाएं भी घायल, बाइक वाला भी गंभीर
शाहजहांपुर(निगोही)। बीसलपुर शाहजहांपुर राज्य मार्ग पर एक बाइक और स्कूटी को बचाने के चक्कर में सवारी उसे भरा टेंपो आ नेतृत्व कर खाई में जा गिरा। हादसे में टेंपो सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत तो गई जबकि दी शिक्षिकाएं तथा बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद निगोही थाना क्षेत्र की डालमिया चीनी मिल से पहले एक बाइक और स्कूटी में आमने सामने टक्कर हो गई। बाइक के पीछे चल रहा टेंपो उन्हें बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। टेंपो पलटने से उसमें सवार निगोही के सर्वोदय बाल विद्या मंदिर स्कूल के शिक्षक प्रदीप कुमार निवासी रामपुर थाना कटरा की मौके पर ही मौत हो गई। इसी हादसे में उनके स्टाफ की शिक्षिका अनीता देवी अंशु पाल सुनीता प्रजापति व एकता घायल हो गई। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति को भी चोट आई। सूचना पाकर निगोही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।