आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग किसान की मौत  — जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम उइला थाथरमई में हुआ हादसा

Spread the love

SPOT LIGHT 24

शाहजहांपुर(जलालाबाद)।

रिपोर्ट -पंकज गुप्ता ब्यूरो शाहजहांपुर

गुरुवार को बारिश और ओलो के बीच आकाशीय बिजली एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक बुजुर्ग किसान की मृत्यु हो गई। सूचना पाकर हल्के के लेखपाल गांव पहुंच जांच पड़ताल शुरू की। हादसे से किसान के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।
जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गाँव उइला थाथरमई निवासी जवाहर लाल(64) खेतीबाड़ी करते थे। गुरुवार दोपहर को वह खेत देखने निकले थे। बरसात होने के कारण वह घर वापस आ गए। पैरों में मिट्टी लगी थी उसको साफ करने घर के बाहर लगे हैण्डपम्प पर गए थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जवाहर की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोगो मे चीख पुकार मच गई। इत्तला पाकर गाँव पहुंचे लेखपाल धर्मेन्द्र ने जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तहसीलदार को दे दी।