16 फरवरी तक उचितदर विक्रेता को जमा करें अकिंत यूनिटों के आधार का छायाप्रति

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :

13 फरवरी।

     जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि  शासन द्वारा प्रचलित पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय राशनकार्डो में सम्मिलित समस्त यूनिटों के आधारकार्ड सीडिंग का कार्य दिनांक 31 मार्च 2019 तक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। यहॉं यह भी उल्लेखनीय है कि मा0 उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा भी अपने आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में आधार दिया जाना आवश्यक है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जनपद में प्रचलित पी0एच0एच0 यूनिट 1950848 के सापेक्ष .1158097 यूनिटों की एवं अन्त्योदय यूनिट 135631 के सापेक्ष 51326 यूनिटों ही आधार सीडिंग हुयी है।
  समस्त पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वह दिनांक 16-02-2019 तक प्रत्येक दशा में अपने राशनकार्डो में अकिंत यूनिटों के आधार की छायाप्रति सम्बन्धित उचितदर विक्रेता अथवा सम्बन्धित आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करा दें अन्यथा की स्थिति में जिन यूनिटों में आधारकार्ड फीड एवं सीड नहीं है उनको डिलीट कर दिया जायेगा जिसके लिये कार्डधारक स्वंय उत्तरदायी होगें। साथ ही समस्त उचितदर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वह ऐसे अनसीड यूनिटों के आधारकार्डो की छायाप्रति कार्डधारकों से प्राप्त कर फीडिंग/सीडिंग हेतु आपूर्ति कार्यालय में प्रस्तुत करें। यदि किसी विक्रेता के यहां प्रचलित यूनिट में आधार की फीडिंग/सीडिंग नहीं पायी जाती तो ऐसे उचितदर विक्रेताओं से बाजार मूल्य पर रिकवरी की जायेगी।