शिकायत की जांच को पहुंचे लेखपाल को बंधक बना कर पीटा!

Spread the love

SPOT LIGHT 24

शाहजहांपुर

रिपोर्ट -पंकज गुप्ता

कटरा!! अबैध रूप से सरकारी तालाब पर कब्जा कर रहे भाजपा नेता के परिजनों ने शिकायत पर जांच करने पहुंचे लेखपाल को बंधक बना लिया और उसे जमकर मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया।चीख पुकार पर पहुंचे बस्ती के लोगो ने जैसे तैसे लेखपाल को छुड़बा कर पुलिस को सूचना दी।
मामला मंगलबार की शाम लगभग 4 बजकर 30 मिनट का है जब मोहल्ला आतिस्बाजान स्थित सरकारी तालाब गाटा संख्या 1349 पर अबैध रूप से कब्जा करने की शिकायत जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी से की गई थी।जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मोइनुल इस्लाम को पूरे प्रकरण की जांच कर आख्या मांगी थी।तब एसडीएम मोइनुल इस्लाम ने उसकी जांच के लिए हल्का लेखपाल सुबोध कुमार वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा को भेजा।सुबोध कुमार के अनुसार जब वह मौके पर पहुंचे तब उन्होंने तालाब पर मिट्टी पड़ते देखा और उन्होंने मिट्टी डलबा रहे अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा नेता के भाई से इस बारे में पूछा तब वह भड़क गया इस दौरान लेखपाल ने मालिकाना हक जानने के लिये प्रापत्र मांगे जिस पर उक्त लोग गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उस पर टूट पड़े और लात घुसो और लाठी डंडों से जमकर पीटते हुए घर के अंदर खीच ले गये और कमरे में बन्द कर दिया।लेखपाल के अनुसार उक्त लोगो ने उसे लगभग दो घण्टे तक कमरे में बंधक बना कर बन्द रखा तब चीख पुकार सुनकर पहुंचे बस्ती के लोगो ने उसे छुड़ाया।और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को सुरक्षा में लेकर आरोपी सोएब रजा,फैजान रजा को हिरासत में ले लिया।देर शाम पुलिस ने उक्त दोनों सहित फरार आरोपी सतीश निवासी उखली के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य मे बाधा डालना, लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम व जान से मारने की कोशिश करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।