पत्नी ने बोला पिया मत पियो शराब, तो पत्नी ने बोल दिया तलाक़ तलाक़ और तलाक़

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बागपत

रिपोर्ट -सुरेन्द्र मलानिया

पत्नी ने बोला पिया मत पियो शराब तो पति ने बोल दिया तलाक़ तलाक़ और तलाक़ जी हां बागपत में एक महिला को शराब विरोध करना इतना भारी पड़ा कि उसके पति ने उसे 3 तलाक देकर जिंदगी भर ना भूलने वाला दंश दे दिया ……

.दरअसल मामला शहर कोतवाली बागपत क्षेत्र का जहाँ एक महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया थाने पहुंची पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था आज जब उसने शराब पीने का विरोध किया पति ने तीन तलाक दे दिया… इतना ही नहीं तलाक देने के बाद आरोपी ने उसे मारपीट कर घर से भी निकाल दिया है ..बेबस होकर पत्नी थाने पहुंची और शहर कोतवाली पुलिस को पूरी घटना बताई… महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है…..बागपत के निरपुडा गांव की रहने वाली महिला की शादी छह साल पहले बागपत हुई थी जिसको एक बेटा भी है महिला का पति ट्रक ड्राइवर है पति को शराब की लत लग गई और वह महिला से दहेज की डिमांड करने लगा और शराब पीकर उसे प्रताड़ित करने लगा बताया जा रहा है कि कल जब महिला ने शराब पीने का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक कह कर घर से निकाल दिया इसके बाद पीड़ित थाने पहुंची और शहर कोतवाली पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया फिलहाल पुलिस ने मामले पर जांच बैठा दिया है ..सीओ के निर्देश पर जांच शुरु हो गयी है,