जिला फाजिल्का के अबोहर के गांव शेरेवाला के वांछित गैंगस्टर अंकित भादू को पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात चंडीगढ़ के निकट जीरकपुर में एनकाउंटर के दौरान कई राज्यो में वांछित को ढेर कर दिया जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिए। पुलिस ने कुख्यात बदमाशों के कब्जे से हथियार बरामद किए है। गैंगस्टरों ने पुलिस से बचने के लिए एक बच्ची का भी अपहरण किया जिसे बाद में छुड़ा लिया गया। मारा गया गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है।
राजस्थान में छात्र नेता रहे अंकित भादू के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य कई राज्यो में हत्या, लूटपाट, फिरौती मांगने व डकैती डालने के आरोप में करीब 25 मामले दर्ज थे।
मारे गए गैंगस्टर अंकित भादू के गाँव में पूरा मातम छाया हुआ है अंकित भादू के घर में अंकित के पिता शिवप्रसाद भादू बिल्कुल चुप्पी धारे बैठे हैं जबकि उनके गांव निवासियों चूनी लाल और गाँव के नंबरदार निरपत जाट ने बताया कि अंकित गांव में ही पला बड़ा है और यह 2 बहनो का इकलौता भाई था यह क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था इसने आज तक गांव में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया जबकि 5 साल पहले इसके चाचा रविंद्र भादू गांव के सरपंच बने थे और ना ही इनकी कोई राजनीतिक पहुंच है अंकित बुरी संगत में पड़ गया जिसके चलते वह लारेंस बिश्नोई के गैंग में शामिल हो गया और पिछले 2 सालों से वह गांव में नहीं आया कल रात को एनकाउंटर में उसकी मौत का सुनकर गांव वाले सभी उदास है कल उसके गांव में शायद संस्कार किया जाएगा अंकित भादू के पिता ने कुछ भी बोलने से इंकार किया , गांव में पूरा मातम छाया हुआ है

गैगस्टर भादू पर था 1 लाख का ईनाम
कल पीरमौछल्ला में आर्गेनाइज्ड क्राइम युनिट से गैंगस्टरों की मुठभेड हुई थी। जहां एन्काउंटर में अंकित भादू की मौत हुई वहीं उसकी मौत के कुछ समय बाद उसके दोनों गैंगस्टर साथियों गिंदा काणा व जर्मन जीरा ने पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दिया। अंकित भादू को पकडऩे के लिए 1 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। राजस्थान के डीजीपी ने कुछ दिन पहले ही अंकित भादू पर एक लाख रुपए ईनाम की घोषणा जारी की थी। अंकित भादू राजस्थान के साथ-साथ पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा से भगौड़ा था।

कुख्यात गैंगस्टर विक्की गौंडर को भी दी थी पनाह
अंकित भादू एक हिस्ट्री शीटर गैंगस्टर था जोकि लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में राजस्थान जेल के दौरान आया था। अंकित भादू लॉरेंस बिश्नोई के ईशारे पर सुपारी व लूट पाट जैसी वारदातों को अंजाम देता था। नाभा जेल ब्रेक कांड में फरार हुए कुख्यात मैंगस्टर विक्की गौंडर ने फरार होने के बाद अंकित भादू के पास ही पनाह ली थी। परंतु कुछ समय बाद विक्की गौंडर की राजस्थान व पंजाब बॉर्डर पर एक टिब्बी पर बने घर में एन्काउंटर के दौरान मौत हो गई थी।
अंकित भादू पर राजस्थान व पंजाब में यह मामले है दर्ज
अंकित भादू के खिलाफ पंजाब के अलग-अलग जिलों में करीब एक दर्जन से ज्यादा व राजस्थान जिले में अलग-अलग थानों में कुल 15 मामले दर्ज है। इनमें से सदर थाना अबोहर जिला फाजिल्का में आईपीसी की धारा 382, 325, 395, व आम्र्स एक्ट का मामला 27 जून 2015 को दर्ज हुआ था। इस मामले मेें उसे भगौड़ा करार दिया हुआ है। इसी थाने में ही भादू के खिलाफ 14 जुलाई 2015 में दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए। एक मामले में भादू के वारेंट जारी किया गया था जबकि दूसरे मामले में उसे भगौड़ा करार दिया गया था। उसके बाद 10 अगस्त 2016 को सिटी थाना फाजिल्का, 27 अप्रैल 2017 बहाववाला थाना जिला फजिल्का , 12 जून 2017 को बहाववाला थाना जिला फाजिल्का, 7 दिसंबर 2017 को थाना लालगढ़ जटाना जिला श्री गंगानगर के अलावा अलग-अलग थानों में कुल 15 मामले दर्ज थे।