SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
08 फरवरी।

मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में 70 लाख सोलर स्टडी लैम्प योजना के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सोलर लैम्प को बनाये जाने के उपरान्त उनका वितरण विद्यालयों में किये जाने की रणनीति पर विचार किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय वार विद्यार्थियां की सूची बनाते हुये लैम्पों के वितरण की व्यवस्था कराने हेतु, निर्देश दिये गये। सम्बन्धित प्रधान अध्यापक द्वारा विद्यार्थियां की सूची व आधार कार्ड एकत्र करके उसकी सूचना विकास खण्ड को उप्लब्ध करायी जाये जिससे कि विद्यार्थियांं को सोलर स्टडी लैम्प उपलब्ध कराये जा सकें। जनपद में 90 हजार सोलर स्टडी लैम्प का वितरण भारत सरकार के नवी एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय, आई0आई0टी मुम्बई, ई0ई0एस0एल0 एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में सोलर लैम्प का वितरण किया जाना है। बदायूॅ के आसफपुर, सालारपुर एवं उसावां ब्लाक का चयन योजनान्तर्गत किया गया है जहाँ समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लैम्पों का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इससे महिलाओं को रोजगार के नये अवसर मिलने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के अध्ययनरत् बच्चों को निर्वाध स्वच्छ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। बैठक में उपायुक्त (स्वतःरोजगार) बृजमोहन अम्बेड़ सहित खण्ड विकास अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
—-