मीरानपुर कटरा- विवाहिता ने पति समेत आधा दर्जन ससुरालीजन पर मुकदमा दर्ज कराया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

शाहजहाँपुर

रिपोर्ट -पंकज गुप्ता

मीरानपुर कटरा- विवाहिता ने पति समेत आधा दर्जन ससुरालीजन पर नकदी की मांग को लेकर उत्पीड़न और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अलियापुर गांव निवासी शकुन्तला पुत्री सोनपाल की तहरीर के मुताबिक उसका विवाह दो वर्ष पूर्व कलान के बाराकलां गांव निवासी रामू पुत्र बलवीर से हुआ था। तहरीर में आरोप है हैसियत के मुताबिक दान दहेज देने के बाद ससुराल वाले पचास हजार की नगदी की मांग करते हुए विवाहिता को परेशान करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति दूसरी शादी की धमकी देने लगा। विवाहिता का आरोप है चार माह पहले पति जबरन मायके छोड़ गया और नगदी बगैर ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति रामू, ननद मधु, सास रामकन्या, ससुर बलवीर, चाचा ससुर रघुवीर और धर्मवीर के विरूद्ध दहेज एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।