SPOT LIGHT 24
Kanpur
Report -hari om gupta
कानपुर नगर, अंबेडकर पुरम, आवास विकास तीन पनकी रोड स्थित पब्लिक सकूल में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें दीपक अरोडा मोटिवेशन स्पीकर द्वारा बच्चों को एग्जाम से रिलेटेड कुछ टिप्स दिए गये क्योंकि एग्जाम का समय शुरू हो चुका है।
उन्होने बच्चों को बताया इस समय केवल छात्र के लिए उनके पैरंट्स के लिए भी स्टेज फुल हाता है लेकिन इस स्ट्रेस को रूटीन में थोडा सा ध्यान में रखकर कम किया जा सकता है ।समय पर सोना हमेशा अपनाये, नींद पूरी ले, एग्जाम के दौरान अक्सर भूलने की समस्या आती है, जिसका कारण नींद पूरी तरह न लेना। बताया हमें दबाव में काम करना सीखते है तो स्ट्रांग होना स्वाभाविक है। कहा हमारा आत्मविश्वास ही हमारी सबसे बडी पूंजी है। इस अवसर पर दीनदयाल के निदेशक व स्कूल प्रबंधक रूचिरा वर्म व प्रधानाचार्या पायल सक्सेना ने अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।