अलापुर पुलिस ने पकड़े लम्बे समय से फरार दो बारन्टी

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -उदयवीर सिंह


अलापुर। बुधवार को थाना पुलिस ने दो बारंटियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि यह दोनों लम्बे समय से कोर्ट चल रहे वाद में सहयोग नहीं कर रहे थे। जिन्हें कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया है।दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत वारन्टी गंगासहाय पुत्र निरंजन निवासी ग्राम कुपरी थाना अलापुर जिला बदायूं और दूसरे वारंटी ओमपाल पुत्र कल्यान सिंह निवासी ग्राम वमनी थाना अलापुर जिला बदायूं को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि वह क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना चाहते हैं, ताकि लोग शांतिपूर्ण तरीके से रह सकें।