अनुज व प्रिया कानपुर के लिए पदक की उम्मीद

Spread the love

SPOT LIGHT 24
रिर्पोट पंकज ब्यूरो चीफ
कानपुर

कानपुर नगर, डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा क्षेत्रीय क्रीडा निदेशालय ग्रीनपार्क के सहयोग से ग्रीनपार्क हर्ष विातरी बैडमिंटन हाॅल में टेस्टी डेरी और एसबीआई द्वारा स्व0 कैलाशनाथ टंडन स्मृति यूपी स्टेट जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट अयोजित किया गया।


बुधवार को खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सत्यम झां ने बताया कि मैच में एक लाख रू0 की पुरस्कार राशि वितरित की जायेगी। प्रतियोगिता में अंडर 19 बालक सिंगल्स में कानुपर के अनुज गौतम अपने प्रतिद्धंदियों को पराति कर अगले रांड में प्रवेश कर चुके है जबकि बालिका वर्ग में कानपुर की प्रिया शुक्ला भी अगले चक्र में प्रवेश कर चुकी है।