SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
06 फरवरी।

स्वच्छ गंगा मिशन नदी संरक्षण हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा एवं संचार के द्वारा जन जागृति केंद्र का संचालन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में युवा वर्ग व व्यापक जन समुदाय को नवांग अन्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने तथा गंगा नदी के संरक्षण के प्रति प्रमुख बहुत संवेदनशील बनने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्कूल, कॉलेजों, मास मीडिया संस्थानों तथा शिक्षण संस्थानों के 14 से 25 वर्ष के छात्रों द्वारा प्रतिभाग कर सकेगे । प्रतियोगिता की अवधि 20 फरवरी तक रखी गई है जिसमें 15 फरवरी तक प्रविष्टियां प्राप्त की जाती है तथा 18 फरवरी तक उनका मूल्यांकन कर जनपद स्तर पर पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी।
गंगा मंथन प्रतिस्पर्धा प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाएगी प्रथम वीडियोग्राफी/ लघु फिल्म, गंगा गान, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन हेतु लोगो एवं स्लोगन लेखन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले को पुरस्कार दस हजार, द्वितीय चार हजाए एवं तृतीय 2500 रुपए का रखा गया है। चार वर्गों में जनपद स्तर पर प्रत्येक वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को नगद धनराशि का प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। वीडियोग्राफी/ लघु फिल्म बनाने वाले इच्छुक अभ्यार्थी जिला सूचना कार्यालय में तथा मोबाइल नम्बर 9435005410 पर संपर्क कर सकते हैं।
—-