SPOT LIGHT 24
शाहजहाँपुर
रिपोर्ट -पंकज गुप्ता
पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए अडिग एवं अड़े हुए कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों ने एकजुटता के साथ आज दिनांक *06 फरवरी* से ब्लॉक- कटरा-खुदागंज में *महा हड़ताल* का बिगुल बजा दिया है।
महाहड़ताल में शामिल होने के लिए आज ब्लॉक के सभी विद्यालय एक साथ 12 फरवरी तक के लिए बन्द कर दिये गए और सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार करते हुए ब्लॉक सभागार में एकजुट एवं एकत्रित हुए। शिक्षकों के साथ अन्य विभाग के कर्मचारियों ने भी महाहड़ताल का पूर्ण समर्थन किया और एक साथ एक मंच पर एकत्रित हुए।
महाहड़ताल के मंच को संबोधित करते हुए *कटरा ब्लॉक के अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चौहान जी* एवं मंच को संचालित करते हुए *शिक्षक साथी श्री सुरेंद्र सिंह जी* ने क्रम से एक एक शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया जिन्होंने अपने अपने विचार सबके समक्ष रखें और पुरानी पेंशन बहाली के लिए लोगों को एकजुट होने की अपील की।
इस महा हड़ताल में श्रीमती पुष्पलता वर्मा, नगेंद्र मोहन सिंह, वेदराम सिंह एवं लियाकत अली जी के साथ सभी शिक्षक साथी उपस्थित रहे।