बहिन की शादी मनचाही जगह ना करने पर बडे भाई का कत्ल करने बाला गिरफ्तार

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बागपत

रिपोर्ट -सुरेन्द्र मलानिया

     (शैलेश कुमार पांडेय एसपी बागपत)

बागपत की चाँदीनगर पुलिस ने एक ऐसे कातिल युवक को गिरफ्तार किया है …जिसने अपने बड़े भाई की हत्या को अंजाम दिया था…बहन की शादी से कही और हो जाने से नाराज कातिल ने अपने बड़े भाई की बड़ी बेरेहमी से ईंटो से कूचकर मौत के घाट उतारा था…पुलिस ने कातिल भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और हत्या में पर्युक्त हथियार बरामद कर लिए है…घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया के आरोपी ने हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए ईंटो से उसका चेहरा और हाथों की उंगलियां कुचल दी थी ताकि म्रतक की शिनाख्त न हो सके…
दरअसल हत्या की ये वारदात आज से 10 दिन पहके चाँदीनगर थाना के भगोट गांव में हुई थी…जहां एक शख्श का शव जंगल मे पड़ा मिला था जिसकी शिनाख्त आबिद के रूप में हुई थी…आबिद ने अपनी बहन की शादी एक युवक से करा दी… जिससे कातिल भाई आरिफ नाराज था…और उसी को लेकर उसने भाई आबिद की हत्या कर दी…आरोपी ने पहले उसे शराब पिलाई और उसके बाद जंगल मे ले जाकर हत्या कर दी…आरोपी ने ईंटो से कुच कूचकर भाई को मौत के घाट उतार दिय्या…जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामे के लिए भिजवाया…और तफ्तीश के बाद आरोपी को धर दबोचा…