SPOT LIGHT 24
रांची
रिपोर्ट -गौरीशंकर सिंह
8920215318
gauri88shankar@gmail.com
बिभिन्न राज्यों में आने सेवाकार्य ख्याति प्राप्त अनगिनत नेशनल अवॉर्डों से नवाजी जा चुकी शिक्षिका सुमन सोनी इस बार अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ अतिथि द्वारा हुई संम्मानित ….
द्वितीय झारखंड अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल 2019 (रांची) में इजराइल निवासी अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निर्देशक डैन वालमेन ने पुष्पगुच्छ देकर सुमन सोनी को किया विशेष सम्मान कहा मुझे आपके भारतीय नारी होने पर गर्व है,आप नारी जाति के ही नही बल्कि हम पुरषो के लिए भी प्रेरणाश्रोत है। सुमन सोनी कहती है इस रोमांचित पल को वो ता उम्र न भूल पाएगी।सोनी जी का कहना है ये पल उन्हें गुरु,परिवार ,समाज , देश,दुनिया के स्नेह और आशीर्वाद से मिल पाया है आभारी है ये आप सबो की ।सुमन सोनी कहती है मुझे मिले हर सम्मान और भी नेक कार्य करने पर शक्ति प्रदान करते है।इस आयोजन में झारखंड मंत्री अमर कुमार बाउरी जी जो कला सस्कृति, खेलकूद,पर्यटन, भुराजस्व के मंत्री जी ,बहरीन से अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष केंद्र के गुरु कुमारन स्वामी जी ,बॉलीवुड स्टार आरबाज खान ,अभिनेता रोनित रॉय ,अभिनेत्री मुग्धा गोडसे , इकवाल खान,राँझा बिक्रम सिंह, रतन राजपूत (ललिया), गौतम रोड़े ,आदि ने सिरकत किए।