SPOT LIGHT 24
Kanpur
Report -Hari om Gupta
‘
कानपुर नगर, गरीब किसानों की हरी भरी फसलों को वन विभाग द्वारा नष्ट किये जाने तथा बोई हुई फसलों को बचाने के लिए साथ ही पुलिस द्वारा किसानो पर दर्ज मुकदमा निरस्त करने के सम्बन्ध में नमामी गंगे, गंगा विचार मंच की प्रदेश सहसंयोजिका, गंगा मंत्रलाय भारत तथा क्षेत्रीय संयोजक मतस्य प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी की लोधी किरन निषाद के नेतृत्व में सैकडो किसान व महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया तथा एसीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
लोधी किरन निषाद ने बताया कि सभी गरीब किसान है तथा भारतपुरवा, बैकुयठपुर थाना बिठूर क्षेत्र के निवासी है। बताया किसानों ने वन विभाग से लीज पर ली गयी अमरूद की फसल ठेकेदारेां द्वारा ली, इस वर्ष अमरूद की फसल नही आने से गरीब किसानो की बहुत हानि हुई उसी अमरूद ककी बागों की भूमि में धनियां, गेहूं, मूली, पाल आदि सफल बोई गयी थी तो तैयार है लकिन बीते 25 जनवरी को वन विभाग ने फसल को नष्ट कर दिया जिससे आक्रोषित होकर किसान जिहेपुर चैराहे पर जाम लगा दिया ताकि बची फसल को बचाया जा सके लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन किसानो को मारा व उनपर मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया रूप राम, उजम, सुमन, रामोतार, बुददीलाल, हीरा लाल, रामकृष्ण, रमा विलास, झाउलाल, लखनलाल सिहत 25 लोगो पर मामला दर्ज किया गया है। मांग करते हुए कहा फसल काटने को दो माह का समय दिया जाये व किसानो पर दर्ज मुकदमें निरस्त किये जाए साथ ही वन विभाग द्वारा नष्ट फसल का मुआवजा दिया जाये। इस दौरान मुकेश कश्यप, श्याम कश्यप, अविनाश निषाद, विनोद निषाद, प्रहलात कश्यप, दीप चन्द्र, ब्रज नारायण, योगेश, राजेश व समुन निषाद आदि सैकडो किसान व महिलाये मौजूद रहे।