लव कुश सेवादल चंडीगढ़ , पंजाब के सदस्यों ने सुनील जाखड़ और आशा कुमारी जी से की एडवोकेट अश्वनी बगानिया के लिए फतेहगढ़ साहिब से टिकट की मांग

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Chandigarh

 

आज लव कुश सेवादल चंडीगढ़ और पंजाब के सदस्यों ने कांग्रेस भवन सेक्टर 15 में सुनील जाखड़ और आशा कुमारी जी से मुलाकात की और एडवोकेट अश्वनी बगानिया के लिए फतेहगढ़ साहिब से टिकट की मांग की. पंजाब और चंडीगढ़ के मेंबर में लव कुश सेवादल की पंजाब प्रभारी गीता वाल्मीकि, मनीषा गौतम , मनोज भुंबक, अमन वालिआ , सुमित , चरणजीत सिंह आदि शामिल हुए. उन्होंने जाखड़ और आशा कुमारी जी से कहा की बगानिया युथ और पड़े लिखे है और वाल्मीकि मज़बी समाज में काफी लोकप्रिय है इसलिए चार रिज़र्व सीट्स में से फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट अश्वनी बगानिया को दी जाये.