SPOT LIGHT 24
बदायूं

बदायूँः 31 जनवरी। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की दीवारों पर पोस्टर लगाने वाले लोगों को हवालात भेजा जाए। अधिशासी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नगर पालिका और नगर पंचायतों की दीवारों पर बैनर पोस्टर या चौराहों पर होर्डिंग लगी तथा चौराहों पर सब्जी एवं फल बेचने वाले लोगों की दुकानें नहीं लगनी चाहिए। नवादा, इंदिरा चौक, पुलिस लाइन एवं डीएम चौराहों का 40-40 लाख रुपयों से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश शाक्य के साथ शहर के चौराहों का औचक निरीक्षण किया। शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर दीवार पर देव क्लासेस कोचिंग सेंटर के पोस्टर लगे देख कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसओ सिविल लाइन सत्य प्रकाश सिंह को कड़े निर्देश दिए कि दीवारों पर पोस्टर लगाने वाले तत्काल हवालात के अंदर करे। उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी दीवार पर बैनर पोस्टर, सड़कों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। शहर के चौराहों पर डग्गामार वाहनों को सवारी लेने के लिए न रुकने दिया जाए। शहर को साफ सुथरा एवं सुंदर बनाया जाए।
तत्पश्चात डीएम एवं विधायक ने मोर्चरी हाउस के पास खाली पड़ी सरकारी भूमि पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क बनाने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि यहां पर एक सुंदर अच्छा पार्क बनाया जाएगा। मोर्चरी हाउस को यहां से हटाकर नए स्थान पर निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देश दिए कि भूमि का निरीक्षण कर रकबा उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद।