SPOT LIGHT 24
बदायूँः
31 जनवरी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में ईवीएम मशीनों के साथ वीवी पैट का भी प्रयोग किया जाएगा। ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली के संबंध में जन सामान्य मतदाताओं को जागरूकता एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 15 केंद्र स्थापित किए गए है। प्रशिक्षण केंद्रों पर मास्टर ट्रेंनर्स द्वारा 15 टीमों का गठन किया गया।

गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रत्येक मतदाता जागरूकता केंद्र के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनें वितरित की। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, विकास भवन परिसर, तहसील सदर, दातागंज, बिल्सी, सहसवान, विकासखंड परिसर उझानी, कादरचौक, समरेर, उसावां, वजीरगंज, आसफपुर, इस्लामनगर एवं दहगवां केंद्र बनाए गए हैं। समस्त 15 जागरुकता केंद्रों पर ईवीएम वीवीपैट मशीनों का आवंटन कर दिया गया है। मतदाता प्रशिक्षण के लिए वीवीपैट ईवीएम प्रयोग में लाई जाने वाली मशीनों का चयन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। प्रत्येक केंद्र पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक फरवरी से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।