अधिवक्ताओं की कल्याण राशि के लिए मण्डलायुक्ता को ज्ञापन

Spread the love

अधिवक्ता कल्याणराशि बढाने के साथ ही अधिवक्ता पेंशन व युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि की मांग

SPOT LIGHT 24

KANPUR
report -Hari om Gupta


कानपुर नगर, कमिश्नरी बार एसोसिऐशन कानपुर के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल कानपुर मण्डलायुक्त से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौंपा। इस दोरान अधिवक्ता रवीन्द्र शर्मा ने कहा हम ये नही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने क्या किया, क्या नही किया, लेकिन आपने सबका साथ सबका विकास के तहत अभी तक अधिवक्ताओं के लिए कुछ नही किया।
उन्होने कहा भाजपा ने अपने मेनीफेस्टो में अधिवक्ताओं की कल्याणनिधि पंाच लाख रू0 प्रतिमाह दिये जाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक यह वादा पूरा नही हुआ। कहा तत्काल अधिवक्ता पेंशन योजना लागू की जाये और अधिवक्ता कल्याण निधि दस लाख रू0 की जाये साथ ही युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन राशि दें। दिनेश चन्द्र वर्मा ने कहा अधिवक्ताओं को देने का जब नम्बर आता है तो सरकार के पास कुछ नही रहता, लेकिन चुनाव में सभी को अधिवक्ताओं का साथ चाहिये होता है। इस दौरान रवीन्द्र शर्मा, अश्वनी द्विवेदी, देवेन्द्र यादव, बृजपाल सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अजय अग्निहोत्री, संतोष धीवान, जफरउल्लाह, एसके सचान, अनूप सचान, केके यादव, नीरज शर्मा, संजय जायसवाल, निर्मल कुमार, अशोक शर्मा रियार्जुरहमान, मो0 हासिम आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।