SPOT LIGHT 24
KANPUR
Report -Hari om Gupta
कानपुर नगर, विगत वर्षो के कक्ष निरीक्षण के पारिश्रमिक व वर्ष 2018 बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन पारिरमिक भुगतान अभी तक न किए जाने के विरोध में जिला विधलय निरीक्षक कार्यालय चुन्नीगंज में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा धरना व प्रदर्शन किया गया।
जिला मंत्री राहुल शुक्ला ने कहा कि कर्मचारी व कक्ष निरीक्षण पारिश्रमिक भुगतान के लिए आश्वास्त किया गया था परंतु अभी तक जनपद के हजारो शिक्षकों का पारिश्रमिक व बोर्ड परीक्षा 2018 का मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान नही मिला है, जिसके चलते यह धरना दिया गया है। अध्यक्ष अवधेश कटियार ने बताया अन्य लम्बित मामलों में स्व0 जारी लाल प्रवक्ता बीएनएसडी के आश्रित पुत्र की नियुक्ति, स्व0 विश्वनाथ स0अ0 राम सहाय इ0का0 बैरी शिवराजपुर की आश्रित पत्नी की नियुक्ति मालले में भर्ती की माग के साथअनीता तिवारी पत्नी स्व0 अनिल विातरी शिक्षक भास्करानंद इ0का0 नर्वल के अंतिम जीपीएफ भुगतान व सामूहिक बीमा राशि के भगुतान के साथ शिक्षकों व कर्मचारियों के कई लम्बित अवरोध प्रकरण शीघ्र निपटाने की मांग की। कहा उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जये अन्यथा अग्रिम आन्दोलनात्मक कदम उठाने के लिए वह बाध्य होगे।