प श्री राम शर्मा आचार्य स्वालम्बन केंद्र औरास द्वारा बनाये जायेंगे गर्म मसाला ,सेंधा नमक, काला नमक, धनिया,हल्दी,त्रिकुटा, त्रिफला, पाउडर मंजन, बुकुनु आदि

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उऩ्नाव

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह,

उन्नाव।गाँव बने उत्पादक शीर्षक से स्वालम्बन आंदोलन के अंतर्गत प श्री राम शर्मा आचार्य स्वालम्बन केंद्र औरास द्वारा रसोई में प्रयुक्त होने वाले गर्म मसाला ,सेंधा नमक, काला नमक, धनिया,हल्दी,त्रिकुटा, त्रिफला, पाउडर मंजन, बुकुनु आदि को महिलाओं द्वारा तैयार कर शहरी समाज को बेचा जाएगा ।

सभी उत्पादों को विधिवत रूप से जनपद के संवेदनशील शिक्षाविद विनोद कुमार ‘पारस’ ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि गाँव मे रहने वाले युवा प्रतिभाओ को निखारा जाएगा।

उक्त अवसर अवसर पर विचारक्रांति से जुड़े टी, पी,तिवारी ने कहा कि बिना गांव के सम्रद्ध किये राष्ट्र समृद्ध नही किया जा सकता ।