भू स्वामी गिडिगिडाता रहा तहसीलदार तुडबाते रहे मन्दिर की दीवारें और लैन्टर

Spread the love

SPOT LIGHT 24

उन्नाव

रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / कमलेश ,

उन्नाव । विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी की ग्राम पंचायत बरवट में पूर्व प्रधान राजेश कुमार की अपनी जमीन पर बाबा बजरंग बली मूर्ति स्थापित कर भव्य मंदिर का निर्माण करवा रहे थे । जिसमें समस्त क्षेत्र वासियो को बाबा के पूजन अर्चन हेतु असुविधा न हो उसके लिए निर्माण चल रहा था ।
मंदिर अपनी भव्यता को पहुँचता उससे पहले ही नयाब तहसीलदार एवं लेखपाल अपने सरकारी लावलश्कर के साथ मौके पर जाकर कर्मचारियों से कहकर दीवाले लिंटर सहित ढहा दिया।
पूर्व प्रधान बार बार कहता रहा कि हमारी जमीन है आप पैमाइस करा लें परन्तु कोई भी अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नही हुआ ।जिससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है ।