SPOT LIGHT 24
उन्नाव
रिपोर्ट , ब्यूरो प्रमोद सिंह ,
उत्तर प्रदेश ( लखनऊ ) । ग्राम विकास उत्तर प्रदेश पेयजल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन राज्य पेयजल मिशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम आईईसी एचआरडी गतिविधियों के अंतर्गत समुदाय आधारित पाईप पेयजल योजनाओं के संचालन अनुरक्षण एवं जागरूकता विकास संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संस्थान वीकेटी सभागार लखनऊ में संपन्न हुई ।
मंडल के समस्त जनपदों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया एक दिवसीय कार्यशाला में समुदाय आधारित पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत जन सामान्य को गुणवत्ता पूर्ण जल न्यूनतम दर पर समय बद्ध तरीके से उपलब्ध कराए जाने पर गहन मंथन किया गया।
कार्यशाला में योजना के संचालन एवं रखरखाव के आवश्यक उपकरण पंपिंग मशीनरी का संचालन एवं रखरखाव के आवश्यक उपकरण स्लो सैंड फिल्टर, फिल्टर मीडिया को बदलने की कार्यवाही सूचना संचार गतिविधियां पेयजल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर्तव्य एवं दायित्व योजना का स्थानांतरण गहनता के साथ बताया गया।
कार्यशाला में लखनऊ सीतापुर रायबरेली उन्नाव सहित हरदोई के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जनपद उन्नाव के जिला विकास अधिकारी राज उजागिर द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सहायक निदेशक सूचना डॉ मधु तांबे सहित ब्लाक प्रमुख एवं प्रधानों ने भाग लिया ।