रिटायर्ड सूबेदार ओम नरायन भदौरिया को पनकीरोड र्चाकी प्रभारी ने था बुरी तरह पीटा
SPOT LIGHT 24
KANPUR
Report -Hari om Gupta
कानपुर नगर, कल्याणपुर उधोग व्यापार मण्डल व इंद्रानगर मकडी खेडा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा कुछ दिनो पहले पनकी रोड चैकी प्रभारी द्वारा अपमानित किऐ गऐ रिटायर सूबेदार ओम नरायन भदौरिया का व्यापारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज कैप्टन बीडी त्रिपाठी द्वारा फहराया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप पाण्डेय ने कहा पुलिस द्वारा चैकी में किया गया यह अपमान एक सैनिक का नही बल्कि आम जनता का है, सैनिक सीमा पर चैकसी करता है, पहरा देता है तक हम सकूंन की नींद सो पाते है। असली सम्मान के हकदार यह लोग है, लेकिन कुछ लोग न इस वर्दी की कदर करते है और न अपने ओहदे की। आज जनता ने सूबेदारजी का सम्मान किया है जिससे वह तथा उनका परिवार समाज में सिर उठाकर दुबाराचल सकेंगे। वहीं सूबेदार ओम नारायण ने अपना दर्द जनता से बयां करते हुए कानपुर ग्रमीण उधेाग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा आप सभी ने उनकी जिंदगी को जीने में हौसला बढाया है। कार्यक्रम में नीरज सिंह राजावत, रवि द्विवेदी, पंकज गुप्ता, मनोज कलवानी ओमी शुक्ल, रोहित यादव, अनीश साहू, लकी वर्मा, राज राठौर, सौरभ मिश्रा, जितेन्द्र गुप्ता, सोएब अली, मिथलेस गुप्ता, रेखा सिंह, अंजना मिश्रा, सुमन सिंह आदि उपस्थित रहे।