SPOT LIGHT 24
KANPUR
Report
Hari om Gupta
कानपुर नगर, गंगा प्रदूषण एवं नगर निगम श्रमिक संघ कानपुर के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी के नेतृत्व में जल निगम के अधीन गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जाजमऊ में कार्यरत संविदा कैजुअल कर्मचारियों के विनियमितीकरण एवं शासनादेश के अनुपालन कराये जाने को लेकर एक विशाल धरना फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थल पर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जाजमऊ में विगत बीस वर्षो से अधिक समय से संविदा कैजुअल कर्मचारी के रूप में लगभग 225 कर्मचारी कार्यरत है और लागतार सफाई कार्य तथा निगम हित में कार्य करते आ रहे है लेकिन अभी तक उनको नियमित नही किया गया है, जिसके लिए कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों एवं शासन को अवगत कराया जा चुका है।
वहीं संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने कहा संविदा कैजुअल कर्मचारी व आउट सोर्सिंग पर लगे कर्मचारियोें क सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे लेकिन जल निगम कानपुर के अधिकारियों की लापरवहाी के कारण सूची अभी शासन स्तर पर उपलब्ध नही कराई गयी। जिलाधिकारी के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री को दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी कि उपरोक्त शासनादेश लागू कराते हुए गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम कानपुर में कार्यरत संविदा कैजुअल कर्मचारियों के नियमितिकरण के आदेश पारित किये जाये ताकि इन कर्मचारियों व इनके परिवार का भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर सुनील कुमार तिवारी, महामंत्री दीवारी लाल तिवारी, मुकेश कशयप सहित सैकडों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।