SPOT LIGHT 24
बदायूँ :
22 जनवरी।

गंगा के दर्शन से न केवल सुख की प्राप्ति होती है, बल्कि मनोकामनाएं पूर्ण होने का विश्वास भी बढ़ जाता है। घर आए अथितियों तथा परिवार सहित गंगा आरती के दर्शन के लिए श्रद्धालु भागीरथी घाट पहुँच रहे हैं। यहां का दृश्य देखकर अथिति भी इस आरती की तुलना काशी से करने लगे हैं। जिलाधिकारी की इस पहल से न केवल श्रद्धालुओं में उत्साह है बल्कि घर आए अथितिगण भी डीएम के द्वारा कराए गए इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
मंगलवार को शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, दातागंज के विनय कुमार सिंह अपनी-अपनी पत्नियों सहित भव्य आरती देखने कछला स्थित गंगा भागीरथी तट पहुँचे।

यहां का नज़ारा देखकर विधायक ने कहा कि गंगा के प्रति सभी श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा है, इसकी कोमलता एवं पवित्रता में कोई कमी न आए इसलिए सभी का कर्त्तव्य है कि इसे साफ और स्वच्छ रखें। जिस प्रकार आरती की सौंदर्यता के बारे में सुना गया था, यहां उससे कहीं बढ़कर गंगा आरती का दृश्य देखने को मिला है। उन्होंने जिलाधिकारी को इस कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाग-दौड़ भरी ज़िदगी में से धार्मिक कार्यां के लिए भी समय निकालना चाहिए। आस्था की प्रतीक गंगा की आरती को देखने के लिए न केवल स्थानीय लोग आते हैं, बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। गंगा की भव्य आरती का काशी जैसे नज़ारे एवं गंगा मैया, हर-हर महादेव के जयकारों से प्रत्येक संध्या कछला घाट भक्तिमय हो जाता है। श्रद्धालुओं की इसी प्रकार संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती रही तो भागीरथी घाट की गंगा आरती भी काशी की तरह विश्व प्रसिद्ध हो जाएगी। श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या को देखकर डीएम ने हर्ष व्यक्त किया।