SPOT LIGHT 24
बदायूँः
23 जनवरी।

मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय, सभाकक्ष, सभागार, जनशिकायत कंट्रोल रूम, सामान्य सहायक अनुभाग, आंग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, जिला ई-गवर्नेंस सेल, नजारत, न्यायालय अपर जिलाधिकारी प्रशासन, न्यायालय उपसंचालक चकबंदी/बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय एवं ईवीएम गोदाम सहित पूरे कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त निरीक्षण के पश्चात समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने न्यायालयों में निर्धारित तिथियों में समय से बैठकर मुकदमों की सुनवाई करें।

बुधवार को मंडलायुक्त बरेली मंडल बरेली रणवीर प्रसाद ने नगर पंचायत कुंवरगांव एवं कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि जनता द्वारा नक्शा दुरुस्तीकरण के आवेदनों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कुंवरगांव में पिंक शौचालय एवं प्राथमिक विद्यालय में मिड्डे मील आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जनशिकायत कंट्रोल रूम में निस्तारित की गई शिकायत का निरीक्षण किया और प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य है। जनता का समय और पैसा दोनों बचता है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि निस्तारित की गई शिकायतों की गुणवत्ता की जांच वह स्वयं करते हैं और समस्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाता है। राजस्व अभिलेखागार में कहा कि रिकार्डों को चार श्रेणी में बना कर रखा जाए। अग्निशमन यंत्र क्रियाशील रहना चाहिए और विद्युत वायरिंग अंदर न रखी जाए। चकबंदी अधिकारी कार्यालय के पीछे जलभराव के स्थान पर पानी निकास के लिए नाले का निर्माण कराए। ईवीएम गोदाम में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं 24 घंटे क्रियाशील रहनी चाहिए। ईवीएम गोदाम के पीछे बाउंड्री वाल टूटी होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दीवार का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।