SPOT LIGHT 24
Kanpur
Hari om Gupta
कानपुर नगर, अमन पांडे, रचित पांडे तथा उनका साला प्रदीप उनके कुछ कर्मचारी शैलेंद्र, रोहित, सुधीर संगती आदि लगभग 15 लोगों ने 4 हजार करोड रू0 की जमीन के लिए अपने ही रिश्तेदरो के साथ मारपीट कर एक महिला तथा दो पुरूषों को लहू-लुहान कर दिया, उनके डंडे, लाठी, होने की राड से बुरी तरह पीटा। बताया जाता है कि उक्त लोग जबरन जमीन हडपते है लोगो को डरा-धमकाकर जमीनों पर कब्जा करतें है।
थाना नौबस्ता क्षेत्र में रहने वाले अंबर त्रिपाठी, अगम त्रिपाठी जिनकी बहन शालिनी कैंसर पीडित महिला है और उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। बताया बहन के पति रजोश पांडे ने अपने 15 साथियों के साथ मिलकर मारपीट की तथा जबरन उनके घर मे घुस कर कुछ जरूरी कागजात, 5 हजार रू0 नकद और जरूरी सामान ले गये। बाताया गया शालिनी पंाडे अपने मायके यशोदा नगर व्हाइट हाउस में रहती है और उनके पति बिल्हौर में रहते है और कानपुर आते है वहीं जमीन के विवाद में अमन पांडे, रचित पांडे व साला प्रदीप ने अमर त्रिपाठी के घर पर हमला बोल दिया। पीडितों ने बताया कि वह प्रार्थनापत्र लेकर थाना नौबस्ता पहुंचे लेकिन उनकी कुछ सुनवाई नही हुई, उल्टा पुलिस मामले को दबाने का काम कर रही है।