श्रद्धालुओं ने लगाए गंगा मैया, हर-हर महादेव के जयकारे

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँ :
20 जनवरी।
        गंगा की भव्य आरती का सिलसिला 15 जनवरी से शुरू हो चुका है। विधायक, डीएम, अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं भक्तगण कछला पहुँचकर गंगा आरती में सम्मिलित हो रहे हैं। आस्था की प्रतीक गंगा की आरती को देखने के लिए न केवल स्थानीय लोग आते हैं, बल्कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को तांता लगना शुरू हो गया है। गंगा की भव्य आरती का काशी जैसा नज़ारे एवं गंगा मैया, हर-हर महादेव के जयकारों से प्रत्येक संध्या कछला घाट भक्तिमय हो जाता है। जिलाधिकारी की सोच के आधार पर आरती आयोजन का मुख्य उद्देश्य भागीरथी घाट को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना है।
रविवार को सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर पारसनाथ, राणाप्रताप सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालुओं ने कछला स्थित गंगा भागीरथ घाट पहुँचकर गंगा आरती कर गंगा मैया का आर्शीवाद लिया। जिलाधिकारी ने सदर विधायक सहित अन्य श्रद्धालुओं को शिवजी का लॉकेट एवं ओम नमः शिवाय की पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। महाआरती में कई विद्यालयों के बच्चों, उनके शिक्षकों ने भी प्रतिभाग किया। भव्य आरती में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखकर जिलाधिकारी का प्रयास सफल होता प्रतीत हो रहा है। श्रद्धालुओं की इसी प्रकार संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती रही तो भागीरथी घाट की गंगा आरती भी काशी की तरह विश्व प्रसिद्ध हो जाएगी। गंगा घाट पर स्कूली बच्चो ने रंगोली भी सजाई, जिसे देख डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की है।