कानपुर -नमो एकादश ने 23 रनो से दर्ज की जीत

Spread the love

SPOT LIGHT 24

Kanpur
Report -Hari om Gupta


कानपुर नगर, शनिवार को कमल कप के अंतर्गत कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहला मैच भारतीय जनता युवा मोचार्य कानपुर उत्तरी के तत्वाधान में नमो एकादश व अटल एकादश के मध्य हुआ। मैच से पूर्व आयोजन का उदघाट्न प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई ने सिक्का उछालते हुए टाॅस करके किया
मैच में नमो एकादश ने 23 रनों से जीत हासिल की। सभी मैचों को विधानसभावार कराया गया। इस कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जिलाध्यक्ष नवाब सिंह द्वारा शहर अध्यक्ष सुरेद्र मैथानी, सुरेश पचैरी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, पूनम कपून, सुनील बजाज तथा सभ्ीा जिले के पदाधिकारियों व युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिववरी सिंह भदौरिया का स्वाग तकिया। कमल कप के जिलासंयोजक सौरभ तिवारी व सह संयोजक कौशलेंद्र परिहार, राघवेन्द्र झा ने भी सभी कार्यक्रर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही एक मैत्रीय मैच भारती जनता युवा मोर्चा व भारती जनता र्पाअी के पदाधिकारियों के बीच खेला गया, जिसमें युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने 33 रनो से भाजपा पार्टी पदाधिकारियों को हराया। कार्यक्रम में रचित पाठक, शिवांग मिश्र, शिव कुमार मिश्रा, चंद्रकांत द्विवेदी, पवन गुप्ता, सोनू राठौर, निति त्रिपाठी गोलू बाजपेयी, रामजी गुप्ता, अजय दीक्षित, राजीव शुक्ला मीडिया प्रभार आदि मौजूद रहे।