SPOT LIGHT 24
KANPUR
report –
Hari om Gupta
कानपुर नगर, डीएवी लाॅन में री अग्रसेन सेवा समिति के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा षष्टम सामूहिक विवाह का आयोजन 20 जनवरी रविवार को डीएवी लाॅन में किया जा रहा है जिसमें 14 जोडो का सामूहिक विवाह, पं0 अश्वनी कुमार गौड द्वारा पूर्ण विधि विधान से कराया जायेगा।
अध्यक्ष दिनेश चंद्र गोयल ने बताया जोडो में अनेक वर व वधू पक्ष कानपुर के अलावा कानपुर देहात, औरैया, रायबरेली, मिर्जापुर, कुशीनगर, उन्नाव, हरदोई आदि जनपदो से है, जिनके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की गयी है। प्रधानमंत्री दीपक कुमार अग्रवाल ने बताया जयमाल का भव्य आयोजन दोपहर 2 बजे होगा तथा विदाई का कार्यक्रम सायंकला 7 बजे होगा। सभी नव विवाहित दम्पत्तियों को समाज की ओर से विभिनन जीवनोपयोगी सामग्री भेंट स्वरूप दी जायेगी। वार्ता में दिनेश गोयल, दीपक अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।