खेडाजलालपुर में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -प्रमोद गुप्ता

सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा उसैत के तत्वावधान में आज ग्राम पंचायत खेडाजलालपुर पुख्ता में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय बदायूं से आये चरन सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सैकडो किसान ब ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलायी जारही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने  कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना बहुत ही उपयोगी है इस योजना से बृद्धावस्था में निश्चिन्तता मिलती है।

उन्होंने बीमा, कृषि कार्ड की उपयोगिता बताते हुए यह भी अपील की कि बैंक द्वारा दिये गये कर्ज को समय पर अदा करें तो आपकी साख बनती है तथा कम ब्याज पर आसानी से समय पर काम भी चलता है उन्होंने  कहा कि बैंक कर्ज जो देती है वह आपके द्वारा जमा किया हुआ धन होता है। इसलिए यह आदत डालें कि कर्ज जरूरत पर लें और समय पर अदा भी करें।

कार्यक्रम के दौरान उसैत शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके गांव हमारी बीसी शाखा संचालित है उन्होंने सभी खाताधारकों से अपील की कि अपने खाते से लेनदेन का कार्य बीसी शाखा से करें। ताकि शाखा उसैत तक जाने का खर्च और समय की बचत हो। उन्होने कहा हमारा प्रयास है कि अपने खाताधारकों को आसानी से बैंक योजनाओं का लाभ दे सकें।

साक्षरता कार्यक्रम में डिजिटल वैन के द्वारा चलचित्र दिखाते हुए लोगों को बैंक की सही उपयोगिता दिखाई। कार्यक्रम में अधिक से अधिक नये खाते खुलबाने की भी बात कही।