रालोद और सपा में सीटों का बंटवारा तय

Spread the love

SPOT LIGHT 24

 मुजफ्फरनगर

रिपोर्ट -जुगनू शर्मा

 

सूत्रों की माने तो जयन्त चौधरी और अखिलेश यादव की बैठक में राष्ट्रीय लोकदल को लोकसभा चुनाव 2019 में 4 सीटें देने का निर्णय लिया गया है । हालांकि राष्ट्रीय लोकदल 5 सीटें लेने पर अड़ी हुई थी। अखिलेश यादव से बातचीत कर बाद 4 सीटों पर जयन्त चौधरी के राजी होने की खबर है ।
RLD को यह सीट मिलेंगी –
बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर सीट कन्फर्म है। वहीं हाथरस और अमरोहा सीट में से एक सीट और रालोद के खाते में आएगी । वहीं खबर यह भी है कि सपा के टिकट पर राष्ट्रीय लोकदल का 5वां प्रत्याशी भी चुनाव में उतरेगा ।