चिकित्सा कर्मचारी वेलफेयर एसो0 द्वारा मरीजों को खिचडी का वितरण

Spread the love

SPOT LIGHT 24

KANPUR
Report -hari om


कानपुर नगर, मंकर संक्रान्ति के अवसर पर चिकित्सा कर्मचारी वेलफेयर एसोयश के तत्वाधान में हैलट अस्पताल के इमरजेन्सी, मनोरोगियों के साथ उनके तीमारदारों को खिचडी, तहरीभोज के साथ चाय का वितरण किया गया।
स्वास्थ्य एवं चिकत्सा कर्मचारी वेलफेयर एसोसिऐशन के बैनरतले बीएल गुलाबिया के नेत्त्व में खिचडी भोज का आयोजन किया गया। ऐसे में दूर-दूर से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को खिचडी, चाय, बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बीएल गुलाबिया, राजकुमार बाल्मीकि, विजय शंकर बंगाली, रामदीन, सुरेश कुमार, अविनाश आदि मौजूद रहे।