निःशुल्क आईओएल मोतियाबिन्द आपरेश शिविर

Spread the love

SPOT LIGHT 24

KANPUR
report -Hari Om Gupta


कानपुर नगर, मकर संक्रान्ति पर्व पर हेल्पेज इण्डिया के वित्तीय सहयोग से व वंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क आईओएल मोतियाबिंद आपरैशन शिविर का आयोजन कनकिा हास्पिटल हर्षनगर में किया गया, जिसमें नेत्र सर्जन डा0 शरद बाजपेयी व उनकी टीम के द्वारा सभी आपरेशन फेको इमल्सीफिकेशन पद्धति द्वारा किये गये।
आपरेशन के उपरान्त समापन कार्यक्रम में हेल्पेज इण्डिया से शानिली शुक द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां, चश्में व कम्बल वितरित किये गये। डा0 शरद बाजपेई ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को कनिका हास्पिटल में शिविर आयोेजित किया जाता है। धन अभाव के कारण निर्धन मरीज इस पद्धति का लाभ नही उठा पाते है अतः सहायतार्थ इस तकनीक को अपनाया गया। वहीं हेल्पलेज इण्डिया बुर्जुगों, मरीजों के लिए कार्य करने वाली देश की बडी समाजसेवी संस्था है जो बुर्जुगों को गोद लेने व मोबाइल वैन द्वारा निर्धन बुर्जुगों के दरवाजे जाकर उनकी चिकित्सा कraती है।