SPOT LIGHT 24
चंडीगढ़।
मुंबई में होने जा रहे पांचवें पराज स्पर्श शॉर्ट फिल्म
फेस्टिवल 2019 के लिए नेहा वर्मा को पंजाब, हरियाणा,
चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लिए फेस्टिवल
का स्टेट कोआर्डिनेटर बनाया गया है।
ये फेस्टिवल 29-30-31 जनवरी तक आयोजित किया
जा रहा है, जिसमें देशभर से शॉर्ट फिल्मों के आवेदन
मांगे गए हैं। नेहा वर्मा ने बताया कि इसमें 14 देशों, 20
भाषाओं से 300 से ज्यादा फिल्में शामिल हो रही हैं।
1000 से ज्यादा फिल्म एक्सपर्ट अपनी राय रखेंगे।
इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के इच्छुक 20 जनवरी तक
अपनी नॉमिनेशन दे सकते हैं। इसके लिए नेहा वर्मा से
इंट्री फार्म प्राप्त कर सकते हैं। अपनी नॉमिनेशन
पेन-ड्राइव या डीवीडी के जरिए सबमिट कर सकते हैं।
इसके लिए neha.verm842@gmail.com पर
संपर्क कर सकते हैं।