SPOT LIGHT 24
चंडीगढ़

पंजाबी मुटियारों ने ट्रेडिशनल पंजाब थीम में मनाया लोहड़ी का त्योहार बिल्लियॉनरे क्लब इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ में
इस अवसर पर अमित अग्रवाल ने बताया कि हम मॉडर्न तो होते जा रहें हैं लेकिन हमें अपनी पंजाबी सभ्याचार नही भूलना चाहिए, आज यहाँ करीब ५० मुटियारों ने ढोल की थाप पर बोलियां डाल कर गिद्दा व् भंगड़ा कर पंजाबी सभ्याचार को जीवंत किया , इन महिलाओं में शामिल थीं , बीनू बंदलीश , रीता शर्मा , अनन्या बंदलीश , निशा जैन , रेनू, आशिमा ,मनीषा , अंजू , सरबजीत कौर मौजूद रहीं , लोहड़ी में सभी ने पारंपरिक पंजाबी वेश भूषा पहनी थी
इस अवसर पर अमित अग्रवाल ने बताया कि हम मॉडर्न तो होते जा रहें हैं लेकिन हमें अपनी पंजाबी सभ्याचार नही भूलना चाहिए