सवर्ण आरक्षण ब खनन मामले सीबीआई की कार्यवाही पर पूर्व मन्त्री आविद रजा ने प्रेसवार्ता की

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूं

रिपोर्ट -इन्तजार हुसैन

आज पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने अपने आवास पर एक              प्रेस वार्ता की । जिसमें कहा कि हम प्रेस के माध्यम से देश, प्रदेश के हालात पर दो महत्वपूर्ण बिंदुओं से जनता  तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं ।

1 – 10% आरक्षण बिल जो गरीब सवर्णो के लिए लोकसभा में पास किया गया है हम उसका समर्थन करते हैं ।।यह अच्छी बात है। लेकिन 10% आरक्षण में से 5% आरक्षण केवल मुसलमानों को इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार देश में मुसलमानों की हालत आर्थिक, शैक्षिक रूप से दलितों से भी बदतर है इसी कारण सच्चर कमेटी मुसलमानों के आरक्षण की सिफारिश भी कर चुकी है। लेकिन आज तक किसी पार्टी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

चूँकि अब गरीब सवर्णों के आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन किया जा रहा है इसलिए आज इस संशोधन बिल में मुसलमानों का भी आरक्षण तय होना चाहि।

हमारी देश की सेकुलर पार्टियों से अपील है कि आज उन्हें राज्यसभा में आरक्षण बिल पर मुसलमानों के आरक्षण की भी आवाज उठाना चाहिए ।

हम केंद्र सरकार से भी कहना चाहते हैं कि भाजपा ” सबका साथ सबका विकास” का नारा देती है ।हाल ही में तीन तलाक का बिल लोकसभा में लाकर बिल पास करा कर भाजपा ने खुद को मुस्लिम महिलाओं का हितैषी साबित करने की कोशिश की है ।यदि केंद्र सरकार( भाजपा) मुसलमानों की सच्ची हितैषी है तो उसे भी मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण के लिए भी संविधान में संशोधन करना चाहिए ।

2 – अवैध खनन पर सीबीआई जांच पर कहना चाहता हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव बेहद लोकप्रिय व बेदाग मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए यदि केंद्र सरकार ने सीबीआई का इस्तेमाल किया तब हम इसका विरोध करेंगे। हाल ही में बनारस में मशवराती काउंसिल आफ इंडिया की बैठक में भी पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय आजम खान साहब के नेतृत्व में सर्वसम्मति से माननीय अखिलेश यादव जी का साथ देने का प्रस्ताव मशवराती काउंसिल के सभी सदस्यों ने एक स्वर में किया।

हाँ सीबीआई की अवैध खनन की जांच का असर बदायूं जिले के एक सर्वमान्य नेता के हाव भाव पर जरूर दिख रहा है । जिन नेता जी ने बदायूं की जनता के बीच अपनी छवि बेहद ईमानदार व साफ-सुथरी बना रखी है। यदि बदायूं जिले में पिछले कई वर्षों में हुए अवैध खनन (गंगा कटान) की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी तो नेताजी के लेने के देने पड़ जाएंगे । सही समय आने दीजिए बदायूं में हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक “मां गंगा का कटान” अवैध खनन किसने किया। उन जनाब का नाम सीबीआई को हम बताएंगे ताकि जनता को उनका असली चेहरा दिखाई दे सके।