SPOT LIGHT 24
सोनीपत/हरियाणा
रिपोर्ट -सुरेन्द्र मलानिया
राकेश पुत्र रामफल निवासी बडौली सोनीपत अपने घर से रविवार शाम को बिजनेस सिलसिले के चलते तीन लाख की रकम लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। रविवार देर रात परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो राकेश का फोन स्वीच ऑफ था। जिस पर परिजनों ने सोचा कि चार्जिंग की प्रॉब्लम के चलते फोन डिस्चार्ज हो गया होगा। मगर अगले दिन सोमवार को भी फोन स्विच ऑफ ही रहा तो परिजनों की चिंता परेशानी बढ़नी शुरू हो गयी। तभी उन्होंने जहा पर ड़ॉ0 राकेश को जाना था उस व्यक्ति से संपर्क साधा। जिन्होंने बताया कि राकेश उनके पास नही पहुचा तो परिजनों की चिंता बेहद बढ़ गयी ओर परिजनों के अनुसार उनके मन मे कई तरह की अनहोनी की चिंता होने लगी। जिस पर वह राई थाने पहुचे जहा उन्होंने डॉ0 राकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई। राई थाने में मौजूद इंस्पेक्टर ने डॉ0 राकेश के सकुशल घर लौटने का आश्वासन देते हुए उन्हें घर भेज दिया। मगर उस समय ड़ॉ0 राकेश के परिजनों की परेशानी बेहद बढ़ गयी जब राकेश के फोन से एक मैसेज आया जिसमे लिखा था कि वह बहुत परेशानी में है और वह किसी काम से 15 दिन के लिए जम्मू जा रहा है ओर परिजनों के लिए लिखा था कि वह बिलकुल परेशान न हो। उसके लिए परिजनों ने लिखा कि वह कॉल करे और अपनी परेशानी बताए अथवा किसी भी स्तिथि में वापस घर आ जाय। मगर डॉ0 राकेश की ओर से कोई जवाब नही आया तथा उसी समय फोन का स्वीच ऑफ कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि राकेश किसी बड़ी विपत्ति में है और यहा पर मैसेज भेजने वाला डॉ0 राकेश नही बल्कि कोई और व्यक्ति हो सकता है। राकेश के घर मे उनके माता – पिता, भाई-बहन ओर उनकी बीवी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बस सभी को राकेश के साथ किसी अनहोनी की चिंता का डर बना हुआ। डॉ0 राकेश के बारे में जानकारी देने पर उनके परिजनों ने उचित इनाम की भी घोषणा की है।