बदायूं- इच्छुक व्यक्ति करें संविदा पद हेतु आवेदन

Spread the love

SPOT LIGHT 24

बदायूँः
09 जनवरी।
       जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने अवगत कराया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तृतीय श्रेणी कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक हेतु सृजित दो पदों पर संविदा के आधार पर अस्थाई तौर पर 28 फरवरी तक के लिए नियुक्त किए जाएंगे। तृतीय श्रेणी कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक संविदा के आधार पर अनिवार्य योग्यता इंटरमीडिएट, हिन्दी में 25 शब्द कम्प्यूटर पर टाइप करने की योग्यता, कम्प्यूटर में दक्षता ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में टाइप की योग्यता और आशुलिपिक का ज्ञान हो, उन्हें वरियता दी जाएगी, निर्धारित आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य मासिक परिश्रमिक की धनराशि 9000 प्रतिमाह मानदेय होगा, वहीं दो पदों पर कक्षा 5 उत्तीर्ण चपरासी के लिए 7000 रुपए प्रति माह, एक पद पर कक्षा 5 उत्तीर्ण चौकीदार के लिए 5000 रुपए प्रति माह, एक पद पर साक्षर सफाई कर्मचारी के लिए 2000 रुपए प्रति माह प्रतिमाह मानदेय होगा। शासनादेश द्वारा सृजित पद पर आवेदन हेतु अर्ह व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा  जनपद न्यायालय से निष्पादित करना होगा। तृतीय श्रेणी कर्मचारी कनिष्ठ लिपिक हेतु आवेदन पत्र अभ्यर्थी अपना नाम पता जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता, कम्प्यूटर, द्विभाषीय टाइपिंग एवं आशुलिपिक का प्रमाण पत्र यदि हो तो, पहचान पत्र आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर अंकित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 31 जनवरी 2019 शाम 5 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए फार्म जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के नोटिस बोर्ड से किसी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे के मध्य तथा जनपद न्यायालय की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डिस्ट्रिक्टस डॉट ई कोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन स्लैश बदायूँ से डाउनलोड प्राप्त किया जा सकता है।